पटना/पूर्णिया,06 सितम्बर 2023

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पूर्णिया के बिजेंद्र पब्लिक स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकाली गई, जो कि विद्यालय परिसर से मरंगा चौक तक गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्णिया के विधायक विजय खेमका तथा पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर बिजेंद्र पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्राचार्य डॉ कृष्णन सी.सी. तथा उप प्राचार्य सोनिया सचदेव की भी उपस्थित रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार रखते हुए पूर्णिया के विधायक विजय खेमका ने कहा कि भारत सरकार कुपोषण को मिटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह के माध्यम से सभी को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए सुपोषित भारत बनाने की अपील की। पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने पोषण का महत्व समझाते हुए कुपोषण को मिटाने का आह्वान किया। बिजेंद्र पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्राचार्य डॉ कृष्णन सी. सी. के कहा कि पोषण अभियान से आम जनता में जागरूकता आ रही है । उन्होंने इसके लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। विद्यालय की उप प्राचार्य सोनिया सचदेव ने उपस्थित छात्र छात्राओं से पौष्टिक भोजन करने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता तथा आज आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। चित्रकला में देवराज गिरी को प्रथम पुरस्कार, नेहा को द्वितीय, प्रेरणा आनंद को तृतीय तथा पूजिता श्रीवास्तव व अंजली कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सृष्टि मोदी, आदर्श कुमार, स्नेहल दमानी, केशव कुमार, रिद्धि जैन, विवेक कुमार, नायरा जायसवाल तथा प्रेरणा कुमारी ने पोषण से सबंधित प्रश्नों के सही उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो भागलपुर इकाई के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सितंबर 2023 माह को छठा राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पोषण जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध सांस्कृतिक दल मेसर्स आशीर्वाद रंग मंडल के कलाकारों द्वारा गीत संगीत तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।इस आयोजन में विद्यालय के उप प्राचार्य आभास कुमार मिश्रा तथा कला शिक्षक संतोष कुमार साहा की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन सीबीसी, भागलपुर के तकनीकी सहायक अधिकारी राजा आलम ने किया। इस अवसर पर आकाशवाणी के पूर्णिया संवाददाता होमी चंदन तथा मंत्रालय के श्रीप्रसाद मंडल तथा राकेश कुमार भी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.