पटना : 15 दिसंबर, 2023

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पटना के गाँधी मैदान में आयोजित दिव्य कला मेला के आठे दिन शुक्रवार को कला प्रेमियों की बड़ी संख्या आना हुआ। मंत्रालय द्वारा नियमित रूप से देश भर के दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाले अद्वितीय कार्यक्रम दिव्य कला मेला का आयोजन समय समय पर किया जाता है।

पटना में मेला के आठवें दिन दिव्यांगो के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे पटना के प्रसिद्ध नृत्य कलाकार सुदामा पांडे के द्वारा मुखौटा नृत्य की प्रस्तुति हुई तो वही रशिका मल्लिक के द्वारा कई बेहतरीन गानों को सुन दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उसके बाद अमित कुमार के द्वारा बिदेशिया नृत्य की प्रस्तुति हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन शरद कुमार के द्वारा किया गया। इस दिव्य कला मेला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य प्रबंधक तेजेंद्र पाल सिंह, एम के साहू, प्रवीण कुमार शर्मा, अरविंद थबाने, रविंद्र सिंह, राज सिंह, रविशंकर जी के साथ साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.