पटना मुंबई 22 दिसंबर 2023

शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी को दुनिया भर में अच्छी ओपनिंग मिली है। आॉडियंस भी फिल्म की जमकर तारीफ कर रही है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड 56 करोड़ का बिज़नेस किया है। खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ‘डंकी’ ने दुनियाभर में पहले दिन यानी गुरुवार को 58 करोड़ रुपये का टोटल बिजनेस किया है।

हालाँकि बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन शाहरुख खान की ही फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ की तुलना में काफी कम है।
बताते चले कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी शाहरुख़ खान की फिल्म ‘डंकी’ को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं । फिल्म में शाहरुख़ के साथ तापसी पन्नू, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर, बोमन ईरानी और विक्की कौशल ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी डंकी फ्लाइट पर आधारित है, जिसमें लोग गैरकानूनी तरीके से दूसरे देश में घुस जाते हैं। फिल्म को दुनिया भर में अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत में शाहरुख़ की फिल्म पहले दिन यानि गुरुवार को डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर 29.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।फिल्म ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी अच्छा कलेक्शन किया। शुक्रवार को डंकी का देश भर में कलेक्शन 17.59 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.