पटना 25 दिसंबर 2023

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पटना के आर्कबिशप रेव सेवेस्टियन कालुपुरा, पूजा अन्ना शर्मा, अभिषेक पैट्रिक, ईसाई कल्याण संघ के अध्यक्ष एम्ब्रोस पैट्रिक, रिचर्ड रंजन,राजू चेसने,गौतम कुमार सुधांशु,जायडेन गौतम, बाबू डेविड, जय प्रकाश समेत ईसाई समुदाय के लोगों ने मुलाकात कर क्रिसमस की बधाई दी और ईसा मसीह से राज्य के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। आये हुये ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने की प्रशंसा की और कहा कि इससे समाजिक वातावरण में काफी बदलाव आया है और लोगों को इससे काफी फायदा हो रहा है, खासकर महिलाओं को।

ईसाई समुदाय के आये हुये लोगों ने कैरोल भी गाया तथा मुख्यमंत्री को क्रिसमस एवं आगामी नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.