पटना 25 दिसंबर 2023
रघुनाथगंज सूरज मंदिर परिसर में माता सुशीला देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिहार सरकार में उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है | हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए और सेवा इस तरह से करनी चाहिए कि सेवा लेने वाला भी गर्व महसूस करें, माता सुशीला देवी ने हमें यही सिखाया। सेवा और समर्पण के भाव से एक दूसरे के बीच मजबूत संबंध स्थापित होने के साथ समाज का भी भला होता है | रघुनाथगंज सूर्य मंदिर में कंबल वितरण कार्यक्रम में सवा सौ जरूरतमंद एवं असहाय के बीच कंबल का वितरण किया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जहानाबाद जिला के उद्योग विभाग की महाप्रबंधक पूजा कुमारी ,भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, लोजपा की प्रदेश सचिव कुमारी निभा गुप्ता उपस्थित रही|
कार्यक्रम की शुरुआत के पहले सभी उपस्थित लोगों ने माता स्वर्गीय सुशीला देवी एवं पिता स्वर्गीय राम वृक्ष प्रसाद के चित्र पर माला एवं फूल चढ़ाकर उनकी पवन स्मृतियों को याद किया । फिर सभी लोगों ने दो मिनट खड़े होकर मौन रहते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी |तत्पश्चात आगत सभी अतिथियों को सामाजिक कार्यकर्ता सुनील प्रसाद ने स्वागत किया। इसके बाद इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों के बीच समय के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी | उन्होंने कहा कि कंबल वितरण एक छोटा कार्यक्रम है इस माध्यम से हम लोग के बीच जो संबंध स्थापित होता है वह महत्वपूर्ण होता है । समाज में ऊंच-नीच की दूरी कम होती है । आगे उन्होंने लोगों से अपील की कि शिक्षा एक बड़ा हथियार है जिसकी मदद से हम अपने परिवार को आगे बढ़ा सकते हैं
। अमरेंद्र कुमार ने कहा कि समाज में गरीबों को मदद की परंपरा को और बल दिए जाने की आवश्यकता है और इसके लिए लोगों को आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से हमारी नई पीढ़ी में मदद करने की भावना जागृत होती है एवं हमारे समाज की उन्नति एवं विकास होता है । इस कार्यक्रम में शकूराबाद एवं आसपास गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने हिस्सा लिया जिसमें अजय प्रसाद ,शंभू प्रसाद, बबलू प्रसाद, विनोद कुमार ,सुकेश कुमार इत्यादि प्रमुख रहे।