पटना ,30 जनवरी 2024
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 77 वे पुण्य तिथि पर बिहार विद्यापीठ-देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कायक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं, प्राध्यापकों एवं मंत्रियों ने सामूहिक रूप से महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा महात्मा गांधी के प्रिय भजनों प्रमुख रूप से ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान का गायन विवेक रंजन, उर्मिला कुमारी, डॉ शादमा शाहीन, श्रद्धा कुमारी,विनीता कुमारी, स्वीटी कुमारी एवं मंजरी चौधरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश भा.प्र.से.(से.नि.) एवं निदेशक डॉ मृदुला प्रकाश ने भी अपना सन्देश भेजा। उन्होंने अपने सन्देश में बापू अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बिहार विद्यापीठ बापू के सपनों को साकार कर रहा है।
इस अवसर पर बिहार विद्यापीठ के सचिव डॉ राणा अवधेश भा.प्र.से.(से.नि.) ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों का दृष्टांत देते हुए प्रशिक्षुओं को योग के मूलभूत सिद्धांत यम जिसके तहत मानसिक शुद्धि, सत्य और अहिंसा को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान बिहार विद्यापीठ के निदेशक डॉ वाई एल दास, सहायक सचिव अवधेश के नारायण, ए.आई.सी. बिहार विद्यापीठ के सी.ओ.ओ. प्रमोद कुमार कर्ण, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पूनम वर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ रीना चौधरी, मिताली मित्रा, कमलेश कुमार, अमित कुमार, डॉ रजनी रंजन, डॉ प्रतिमा कुमारी, रिम्पल कुमारी, रीना रंजन एवं बिहार विद्यापीठ के ई. पुष्कर सिंह, अजय चौधरी, गुफरान अहमद, राकेश रमण, दिनेश कुमार, अरुण कुमार, प्रिया सिंह, अरुण कुमार और पवन कुमार द्वारा सामूहिक रूप से महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक चंद्रकांत आर्या ने किया।