पटना 10 फ़रवरी 2024

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस घोषणा के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी ने तीन ऐसे महान विभूतियों को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजने का ऐलान किया है, जिनका योगदान देश के विकास के लिए अविस्मरणीय रहा है। पूरा देश पीएम मोदी की इस घोषणा से गौरवान्वित है।

श्री पांडेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का दूरदर्शी नेतृत्व भारत को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने, देश की समृद्धि और विकास के लिए एक ठोस नींव रखने में सहायक था। प्रधानमंत्री के रूप में नरसिम्हा राव का कार्यकाल महत्वपूर्ण उपायों द्वारा चिह्नित किया गया था। यही वजह है कि पीएम मोदी ने दलगत राजनीतिक लाभ-हानि से अलग विपक्ष के नताओं के बहुमूल्य योगदान को भी सम्मान दिया। यही पीएम मोदी का विराट व्यक्तित्व है जो उनको महान बनाता है।

श्री पांडेय ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। वहीं स्वामीनाथन जी हरित क्रांति के वैश्विक जनक थे। स्वामीनाथन जी के वैज्ञानिक प्रयासों, किसानों और अन्य वैज्ञानिकों के साथ एक जन आंदोलन के नेतृत्व ने 1960 के दशक में भारत और पाकिस्तान को अकाल जैसी स्थितियों से बचाया।

पूर्व उपप्रधानमंत्री को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा से देश हुआ गौरवान्वित

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.