पटना 12 फ़रवरी 2024
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को विश्वास मत हासिल होने पर खुशी जाहीर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चैधरी और विजय सिन्हा को बधाई दी।

पशुपति पारस ने कहा की एनडीए गठबंधन को विश्वास मत हासिल होने से बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सेवा और सुशासन तथा विकास के उत्कृष्ट मानक को स्थापित करेगा। पारस ने कहा की जब-जब बिहार में एनडीए की सरकार आई है विकास की गति तेजी से आगे बढ़ी है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल होना बेहद ही हर्ष का विषय है। बिहार में लोकसभा के चुनाव में एनडीए गठबंधन सभी चालीस सीट पर जीत दर्ज करेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने भी विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को विश्वास मत पर जीत मिलने से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एनडीए के सभी नेताओं को बधाई दी