पटना 21 फरवरी 2024
स्ट्रैटेजिक ट्रेनर्स एंड मेंटर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को अटल इन्क्यूवेशन सेंटर , बिहार विद्यापीठ, पटना के कांफ्रेंस हाल में राष्ट्रिय प्रबंधन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा में सेवा निवृत आई ए एस और एन एच आर डी एन के अध्यक्ष ए एम प्रसाद ने बिहार के लोगों के बीच नकारात्मकता में परिवर्तन लाने के लिए मानव संसाधन विषय पर अपनी बाते रखी।
इस परिचर्चा में कई विशेषज्ञों ने भी अपनी बाते रखीं, जिनमे बाटा कंपनी के एच आर प्रमुख श्रीराम बाबू प्रसाद ,टाटा स्टील में कॉर्पोरेट संचार के पूर्व प्रमुख संजय चौधरी ,सेवानिवृत प्रोफेसर यमन अनिल प्रसाद ,राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद् पटना क्षेत्र के निदेशक जे के सिंह , अटल इन्क्यूवेशन सेंटर , बिहार विद्यापीठ, पटना के सी ई ओ – चेयरमैन विजय प्रकाश सहित अन्य कई विशेषज्ञ शामिल थे। इस अवसर पर सी एस आई के पूर्व अध्यक्ष डॉ ए के नायक द्वारा ‘प्रबंधन शिक्षा में आईटी की भूमिका ‘ विषय पर एक व्याख्यान भी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाटा इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष कुहरान मुखर्जी के द्वारा विजय प्रकाश (आई ए एस ,सेवानिवृत ) को वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक और सलाहकार का एसटीएमए पुरष्कार दिया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्रों को डॉ ए के नायक द्वारा सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एलएनएमआई पटना की छात्राअंकिता ,ए एन कॉलेज की प्रज्ञा सिंह द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नालंदा विश्वविद्यालत के शुभम सुंदरम को पुरष्कृत किया गया। एसटीएमए के निदेशक डॉ ए के वर्मा और बी के संजय ने मेहमानों का स्वागत किया तथा डॉ सुनीता प्रकाश ने डॉ नीलेश नारायण और प्रोफेसर सुधीर कुमार सिन्हा के साथ कार्यक्रम का समन्वय किया।