पटना 01 मार्च 2024
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा शुक्रवार( 01-03-2024) को कार्यालय सभागार में एक दिवसीय “एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय,भारत सरकार के एमएसएमई चैंपियन्स योजना के एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य, उद्यमियों के बीच राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना, एमएसएमई को प्रशिक्षित लीन सलाहकारों की मदद से लीन विनिर्माण उपकरणों का इस्तेमाल करके वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने में मदद करना, देश के विभिन्न औद्योगिक क्लस्टर में लागू करना एवं एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना में उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओ के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था। लीन टूल्स इस्तेमाल करके, एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों को प्रोध्योगिकी उन्नयन और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता,संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख सी॰एस॰एस॰ राव, आई.ई.डी.एस. ने की। मुख्य अतिथि के रूप में, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, पटना के क्षेत्रीय निदेशक जे. के. सिंह रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में विवेक कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी ,जिला उद्योग केंद्र ,पटना, प्रदीप कुमार झा, उप – महाप्रबंधक, सिडबी, पटना, उषा झा, अध्यक्ष, बिहार महिला उद्योग संघ, पटना, आशीष रोहतगी, उपाध्यक्ष,बिहार उद्योग संघ, पटना, कैप॰ सत्यप्रकाश, अध्यक्ष, डिक्की, बिहार चैप्टर, सुमन शेखर, महासचिव,लघु उद्योग भारती, बिहार चैप्टर, सुधांशु सुमन, वैज्ञानिक-बी, भारतीय मानक ब्यूरो,पटना एवं अन्य अतिथिगण इत्यादि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन सम्राट एम. झा, आई.ई.डी.एस., सहायक निदेशक, एमएसएमई – ड़ीएफओ, पटना ने कियाI कार्यक्रम का उदघाटन आए हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I
मौक़े पर सम्राट एम. झा, आई.ई.डी.एस. , सहायक निदेशक, एमएसएमई – ड़ीएफओ, पटना ने कार्यक्रम उदेश्य के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुये, उद्यमियों /भावी उद्यमियों के बीच राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के वैश्विक स्तर पर एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना द्वारा प्रतिस्पर्धी बनने, योजना की प्रक्रियाओ, इस संबंध मे विभिन्न जानकारी दी।अध्यक्षीय संबोधन में संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख सी॰एस॰एस॰ राव, आई.ई.डी.एस.,ने सभी को “एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना” को अपनाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने हर संभव सहायता देने हेतु प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किया। कार्यक्रम में कुल 83 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम का लाभ उठाया I
कार्यक्रम के तकनीकि सत्र में, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, पटना के क्षेत्रीय निदेशक जे. के. सिंह ने एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना का एमएसएमई के ऊपर प्रभाव, लीन टूल्स के इस्तेमाल एवं इसके लाभ हेतु आवेदन प्रकिया विषय पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया I
मौक़े पर एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए प्रेजेंटेशन को दिखाया एवं हर तरह की जानकारी साझा की गई। भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं जैसे एमएसएमई इन्नोवेटिव योजना, उद्यम पंजीकरण, चैम्पियन पोर्टल के द्वारा जैसे “आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ”, पीएमएस स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस का मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन,एमएसई –सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सिडबी की योजनाओं के उपर भी , प्रदीप कुमार झा, उप – महाप्रबंधक, सिडबी, पटना द्वारा जानकारी दी गई I कार्यक्रम का विधिवत समापन ,धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया I