पटना 06 मार्च 2024

केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, पटना कार्यालय में ​​बुधवार (06.03.2024) को विभागीय वार्षिक हिन्दी पत्रिका “वैशाली” 2023-24 अंक -2 के संस्करण का विमोचन मनोज कुमार सारंगी, आयुक्त, केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क मुख्यालय, पटना – II के कर कमलों द्वारा किया गया I

पत्रिका “वैशाली” के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी – अपनी रचना प्रेषित करने में बढ़ चढ़कर भाग लिया I इस अवसर पर मुख्य आयुक्त बी. बी. महापात्र, केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क राँची जोन, पटना द्वारा दिए गए सन्देश, “हिन्दी भाषा में कार्यालय का कार्य करना आसान है , आप सभी इसे अपने दैनिक कार्यालय के कार्य में अवश्य प्रयोग करें ताकि हिन्दी भाषा और अधिक सरल और सुगम हो सके ”, को सुनाया गया I

मौके पर ​मनोज कुमार सारंगी, आयुक्त एवं आशीष कुमार, अपरआयुक्त, केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क मुख्यालय, पटना– II ने कहा कि अगला संस्करण (अंक -3) इससे भी अच्छा हो ऐसी आप सबों से उम्मीद है I उन्होंने पत्रिका के लिये सभी को धन्यवाद दियाI

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया I इस अवसर पर केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क मुख्यालय, पटना–II के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे I मौके पर कुछ अधिकारियों द्वारा इस पत्रिका में छपे स्वरचित कविता का पाठ भी किया गया I

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.