सिवान 08 मार्च 2024

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मेंहदार महोत्सव का उद्घाटन सिवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और सांसद कविता कुमारी तथा जिला के पुलिस अधीक्षक ने किया ।

महोत्सव में लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने बाबा महेंद्र नाथ का अलख जगाते हुए कई शानदार लोकगीत प्रस्तुत करके लोगों का मन जीत लिया। उन्होंने भगवान शिव की महिमा का बखान करते हुए डिम- डिम डमरू बजाबे ला हमार जोगिया, रंग उड़े ला गुलाल पिया कहिया ला अइब, इहे ठयिया टिकुली हेरा गेले दयिया रे, गोरिया करके श्रृंगार अंगना में पिसे ली हरदिया जैसे गीत प्रस्तुत किए।

उनके साथ अभिषेक शुक्ला ढ़ोलक पर, कुमार काकण ने तबला पर, कुमार कर्णपुरी ने कीबोर्ड पर और करण कुमार ने आक्टोपैड पर संगत किया। कार्यक्रम के उपरांत सिवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और सांसद कविता कुमारी ने लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत को सम्मानित किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.