पटना 13 मार्च 2024

पटना सिविल कोर्ट परिसर में ट्रांसफार्मर में विस्फोट के कारण जहाँ एक वकील की मौत हो गई वहीँ कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि पटना में पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सिविल कोर्ट के गेट के पास बुधवार की दोपहर अचानक एक ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आने से एक वकील की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वहां मौजूद कई लोग गंभीर रुप से झुलस गए गए है।

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सिविल कोर्ट के गेट के आसपास कई वकील और लोग खड़े थे। तभी अचानक ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया। अचानक हुए इस विस्फोट से परिसर में अफरा तफरी मच गई।घटना सिविल कोर्ट के गेट नंबर एक कि बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में एक वकील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस घटना में छह से सात लोगों के झुलस जाने और गंभीर होने की सूचना है। घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति की पहचान वकील देवेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है। हादसे में झुलसे लोगों में से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना के बाद सिविल कोर्ट के वकील नाराज होकर हंगामा करने लगे और धरना पर बैठ गए। वकीलों ने सेक्रेटरी, जीएम और जिला जज पर एफआईआर की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.