पटना, 14 मार्च 2024
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवार गुरुवार को राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार चौथी बार राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उनका यह लगातार चौथा कार्यकाल होगा। नीतीश कुमार के अलावा, विधान परिषद की 11 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने वाले विभिन्न दलों के 10 उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

बताते चलें कि निर्वाचित होने वाले सदस्यों में तीन बीजेपी, दो जेडीयू, चार आरजेडी के अलावा भाकपा (माले) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक-एक सदस्य हैं. निर्वाचित घोषित किए गए प्रत्याशियों में जेडीयू के नीतीश कुमार और खालिद अनवर, बीजेपी से मंगल पाण्डेय, लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से संतोष कुमार सुमन शामिल हैं। इसके अलावा आरजेडी से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, फैसल अली और उर्मिला ठाकुर तथा भाकपा (माले) की शशि यादव भी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। गुरुवार को सभी निर्वाचित एमएलसी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया।

सीएम नीतीश कुमार अपना सर्टिफिकेट लेने विधानसभा सचिवालय पहुंचे। उनके साथ करीबी सहयोगी राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे। सीएम नीतीश को चौथी बार एमएलसी बनने पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने बधाई दी. इसके अलावा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी बधाई दी.।