पटना 10 अप्रैल 2024

बिहार डाक परिमंडल ने बुधवार 10 अप्रैल, 2024 को पटना जी.पी.ओ. में एक शानदार पुरस्कार समारोह का आयोजन किया, जिसमें डाक विभाग के 2500 से अधिक कर्मचारियों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी गई एवं पुरस्कृत किया गया। यह समारोह पटना जी.पी.ओ. के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया था। इस समारोह में पोस्ट ऑफिस बचत खाता (एस.बी.), सुकन्या समृद्धि खाता (एस.एस.ऐ), डाक जीवन बीमा (पी.एल.आई.), ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आर.पी.एल.आई.), आदि के क्षेत्रों में काम करने वाले विभिन्न कर्मचारियों के उत्कृष्टता के लिए उनके अद्वितीय कार्य को सम्मानित किया गया।

अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, पटना ने इस समारोह का अध्यक्षता किया और विजयी कर्मचारियों को पुरस्कार भेंट किया। उन्होंने प्रशंसा के शब्दों में कहा, “आज हम उन डाक कर्मचारियों के उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए एकत्रित हुए हैं जिन्होंने अपने संबंधित भूमिकाओं में अपनी अद्वितीय पेशेवरता और समर्पण का प्रदर्शन किया है। उनके अथक प्रयासों ने बिहार डाक परिमंडल की सफलता और प्रतिष्ठा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं सभी सम्मानित विजेताओं को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं और उन्हें उनके भविष्य की उच्चाकांक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

यह पुरस्कार समारोह उन सामर्थ्यवान कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया जिन्होंने नियमित रूप से अपने कर्तव्यों के प्रति अपनी उच्चतम गुणवत्ता को साबित किया है, बिहार डाक परिमंडल में उत्कृष्टता के लिए एक मानक स्थापित किया है। बिहार डाक परिमंडल सभी सम्मानित विजेताओं का आभारी है और उनके साथ बिहार की जनता के लिए उनके योगदान के लिए निरंतर प्रयास करने का आशा करता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.