कौआकोल,नवादा,14 अप्रैल 2024

कौआकोल में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजन को लेकर शांति और हर्ष उल्लास का माहौल है। रविवार की संध्या को प्रखण्ड के रानीबाजार सूर्य मंदिर छठ घाट,सोखोदेवरा तालाब सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पहला अर्घ्य अर्पण किया गया।

भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय चैती छठ के तीसरे दिन लोग सुबह से ही छठ घाट जाने वाले रास्ते एवं छठ घाटों की सफाई एवं सजावट करते देखे गए। शाम चार बजे छठ मैया के गीतों के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने को लेकर घरों से छठ व्रती स्वजन के साथ गीत गाते हुए निकलने लगे। छठ घाट पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इसके पूर्व समेत बाजारों में फल एवं पूजा सामग्रियों की बिक्री परवान पर रही। महंगाई के बावजूद व्रतियों के स्वजनों ने फलों की खरीदारी की। सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पण के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ संपन्न हो जाएगा। इसके साथ ही व्रती का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.