मुंबई ,16 अप्रैल 2024

इंटरनेशनल ओरिएंटरिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन तथा ध्यानचंद फाउंडेशन के निर्देशन में रविवार को झांसी ओरिएंटरिंग क्लब द्वारा पहले ओपन चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध भूतपूर्व हॉकी खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता श्री अशोक ध्यानचंद जी मुख्य अतिथि रहे। इस प्रतियोगिता के प्रति बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

प्रतियोगिता में इंटरनेशनल ओरिएंटरिंग प्रभारी जर्सोलाव कैकमारिक एवं पार्क वर्ल्ड टूर की प्रोजेक्ट मैनेजर जूलिया जेनेरे की उपस्थिति में प्रतियोगिता खासी सफल रही।

इस अवसर पर ध्यानचंद फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव ध्यानचंद ने कहा कि कुछ समय पहले ही झांसी में इनागरल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों का उत्साह देख कर झांसी में पहले ओपन चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को मेडल देकर तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में एसबीआई के मुख्य प्रबंधक श्री संजीव पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।

इस प्रतियोगिता में ओरिएंटरिंग क्लब झांसी के अध्यक्ष श्री विवेक सिंह, ज्योति सिंह, चंद्रा सिंह तथा बैडमिंटन कोच तबस्सुम खान, सौरव जुनेजा संचालक जेसी एकेडमी झांसी, बृजेन्द्र यादव, मजीद अली, अशोक सेन पाली एवं वैभव प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष बारां ओरिएंटरिंग क्लब राजस्थान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.