पटना 28 अप्रैल 2024

रविवार को जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मधेपुरा, सुपौल एवं अररिया लोकसभा के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है। उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में आपका प्रत्येक वोट बिहार की तरक्की और उन्नति का नया मार्ग प्रसस्त करेगा।

उन्होंने कहा कि पहले दो चरण में मतदान का प्रतिशत अपेक्षा से कम रहा है, इसलिए आगे के चरणों में हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी है और अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। बिहारवासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जादुई जोड़ी की जरूरत है। बीते 18 वर्षो के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चैतरफा विकास हुआ है, और इस बात को नकारने का साहस हमारे राजनीतिक विरोधियों के पास भी नहीं है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर वे हैं जिन्हें केवल अपने परिवार की चिन्ता है। लालू परिवार ने बिहार के गरीबों का शोषण कर अपने लिए अकूत संपत्ति बनाई और फिर भ्रामक प्रचार से जनता को बरगलाते हैं। इनलोगों को बिना काम का क्रेडिट चाहिए होता है। दूसरी ओर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हैं, जिनके लिए के लिए पूरा देश ही उनका परिवार है, जिन्होंने जनसेवा को ही जीवन का आधार बना लिया है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि लंबे प्रयत्न के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से जाल से बाहर निकाला है। हमारी नई पीढ़ी अब उस काले दौर को देखना नहीं चाहती है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 सालों तक बिहार में लालू-राबड़ी की सरकार थी लेकीन तेजस्वी यादव सिर्फ 17 महीनों के कामों का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच जा रहें है। 17 महीनों का झूठा श्रेय लेने से बेहतर होगा कि वें अपने माता-पिता के शासनकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएं क्योंकि बिहार की जनता यह जानती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 17 महीनों में जो काम हुए हैं उनमें तेजस्वी यादव या राजद के किसी मंत्री की भूमिका नगण्य थी। जनता दुष्प्रचार का शिकार नहीं बनेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.