बिहार शरीफ,नालंदा,05 मई 2024

नालंदा में एक छात्र के ख़ुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक ख़ुदकुशी करने से पहले परिजन से माफ़ी मांगते हुए लिखा कि “सॉरी हमसे नीट क्लियर नहीं होगा” इसके बाद वह फंदे से लटक कर ख़ुदकुशी कर लिया. इस संबंध में मृतक के चाचा गोपाल कुमार ने बताया कि प्रियांशु कुमार रात को बढ़िया से खाना पीना खाकर एग्जाम देने के लिए जाने की बात कह कर सोने चला गया. जब सुबह घर वाले परीक्षा देने के लिए प्रियांशु को उठाने गए तो वह दरवाज़ा नहीं खोला तो परिजनों को शक हुआ तो दरवाज़ा काफ़ी देर तक नहीं खोला तो तोड़कर कमरे का नज़ारा देखकर दंग रह गए. फ़िर इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ़ भेज दिया है.

उन्होंने आगे यह भी बताया कि प्रियांशु मुख्यालय बिहार शरीफ के खंदकपर स्टेशन रोड स्थित संत जोसफ अकादमी से 2021 में CBSE बोर्ड से मैट्रिक का परीक्षा दिया और 2023 में बिजवनपर स्थित कैम्ब्रिज स्कूल से इंटरमीडिएट का परीक्षा पास किया. उसी समय से NEET की तैयारी में जुट चुका था और यह उसका दूसरा अटेम्प्ट था. घर पर ही रहकर सेल्फ़ स्टडी के ज़रिए NEET की तैयारी कर रहा था. आज उसका सेंटर बिहारशरीफ के ए आर अकादमी में नीट का परीक्षा था. उससे महज कुछ घंटे पहले तनाव में आकर खुदकुशी कर लिया. मृतक छात्र की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र बाज़ार के काठमांडू टोला निवासी मंटू सिंह के 20 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के तौर पर किया गया है. फिल्हाल अस्थावां थानाध्यक्ष दिव्यंजली जायसवाल ने बताई कि नीट परीक्षा को लेकर तनाव में था और उसी वजह से छात्र ने खुदकुशी कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. आपको बता दें कि आज NEET का परीक्षा चल रहा है. जिसमें ज़िले के छः परीक्षा केंद्रों पर 3445 छात्र शामिल होने थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.