औरंगाबाद,12 मई 2024

प्रकाश चंद्रा की पहल पर दाउदनगर बम रोड वार्ड संख्या 17 निवासी रामजी साव के लिए दाउदनगर प्रखंड के उमरचक गांव निवासी रणधीर यादव ने रक्तदान कर पीड़िता की जान बचा ली। पप्पू कुमार के माध्यम से रामजी साव की रक्त की कमी की समस्या की जानकारी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दाउदनगर के सचिव, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चन्द्रा’ के संरक्षक एवम लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चन्द्रा को मिलते हीं प्रकाश चंद्रा ने अपने साथियों से मदद के लिए आगे आने हेतु आग्रह किया। डॉ प्रकाश चन्द्रा के आग्रह पर रणधीर यादव रक्तदान कर के उनकी जीवन रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस दौरान एचओपीसी के सम्मानित सदस्य चिंटू मिश्रा जी, मो० आजाद राणा जी, मिस्टर खान जी, पप्पू कुमार जी, पप्पू यादव जी, महताब जी एवं चंदन कुमार जी उपस्थित रहे।

डॉ प्रकाश चन्द्रा भैया ने रणधीर यादव जी जैसे रक्तदाता की सेवा भावना को प्रणाम किया है और उनकी तारीफ हुए कहा कि रणधीर जी जैसे व्यक्ति हमारे समाज के लिए प्रेरणा हैं। साथ हीं उन्होंने रामजी साव जी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.