बिहार शरीफ ,नालंदा12 मई 2024

नूरसराय थाना क्षेत्र के बड़ारा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बुजुर्ग रामेश्वर रविदास को अपहरणकर्ताओं की चुंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया।

इस दौरान डीएसपी सदर संजय जयसवाल ने बताया कि इस घटना में पटना एजी ऑफिस में ऑडिटर के पद पर कार्यरत धर्मबीर कुमार, रहुई के इमामगंज मुखियापति सूर्यमणी पासवान समेत छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफल रहा है। बताया जाता है कि नवादा जिले के बाजीदपुर निबासी रामेश्वर रविदास को सरकारी नौकरी के नाम पर40 लाख पैसे की लेनदेन की विवाद में उसे अपहरन कर लिया गया है ।और उसे नूरसराय के बड़ारा गाँव स्थित खेत मे छिपाकर 20 लाख रुपये की फिरौती का मांग कर रहा है। इतना ही नही इस घटना में पुलिस ने रहुई के इमामगंज मुखिया पति सूर्यमणी पासवान को भी घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के कारण अपहरणकर्ताओं द्वारा बुजुर्ग को हत्या नही कर सका है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.