बिहार शरीफ ,नालंदा,12 मई 2024

नालंदा में रविवार को मामूली विवाद में बदमाशों ने सहोदर भाइयों पर हसूली से वार कर जख्मी कर दिया है। मामला मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खारे बिगहा गांव का है। इस घटना में खारे विगहा निवासी रामफल पासवान का पुत्र दिनेश कुमार एवं उसका भाई राजेश कुमार जख्मी हो गया है।

घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि दोनों सहोदर भाई शनिवार की शाम चाऊमीन खाने के लिए गांव में ही गया हुआ था। जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों के बीच झगड़े को समाप्त कर सुलह करा लिया गया। आज फिर से करीब 20 लोगों को लेकर दूसरे पक्ष ने घर पर चढ़कर हमला कर दिया और हसूली से शरीर पर जगह जगह वार कर दिनेश कुमार और राजेश कुमार को जख्मी कर दिया। इसके बाद घायल दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुँचे। पूर्व से चाकूबाजी करने वाले बदमाशों पर कई मुकदमा दर्ज है। और वे लोग गलत कामों में भी लिप्त रहते हैं।
वहीं इस मामलें में मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पैसे को लेकर विवाद हुआ है जिसमें चाकू बाजी की घटना की गई है। आरोपी पक्ष गांव में ही चाऊमीन और एग रोल की दुकान चलाता है। जिसके पास जख्मी पक्ष का पैसा बकाया हो गया था। पैसे को मांगने को लेकर दोनों के बीच शनिवार की शाम झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया था। रविवार को फिर से दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए और चाकू बाजी कर दी। जिसमें दो लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थिति नियंत्रण में है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.