पटना 16 मई 2024

बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा गुरुवार को सिवान लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी श्रीमती विजयालक्ष्मी कुशवाहा एवं हाजीपुर लोकसभा से चिराग पासवान के समर्थन में कई जनसभाएं की और स्थानीय मतदाताओं से एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में गोलबंद होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन को नई पीढ़ियों के भविष्य की चिंता है जबकि विपक्षी पार्टियों की प्राथमिकताएं उनके परिवारहित तक सीमित है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन्हें सिर्फ अपने परिवार की चिंता है वें कभी आम जनता के हिमायती नहीं हो सकते हैं इसलिए परिवारवादी दलों के झांसे में आने से बचना है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले देश-दुनिया के लोग बिहार को बीमारू राज्य की संज्ञा देते थे लेकीन आज वही बिहार देश में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था बन चुका है। लालू-राबड़ी की सरकार में पंद्रह सालों तक बिहार अपरहण और डकैती उद्योग का केंद्र हुआ करता था लेकिन आज हमारा बिहार देश-दुनिया के निवेशकों के लिए पहली पसंद बन रहा है। यह सकारात्मक परिवर्तन मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की देन है। उन्होंने अपने दृढ़ निश्चय और ईमानदार प्रयास से बिहार की खोई हुई पहचान को पुनः बहाल किया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव को जनता से वोट मांगने से पहले अपने माता-पिता के पंद्रह सालों का हिसाब देना चाहिए। झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने से उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होगा। बिहार की जनता होशियार है और हर झूठ को पहचान चुकी है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी ने बिहार और देश के विकास को नया आयाम दिया है। अपनें कार्यकुशलता से इस जोड़ी ने दुनियाभर को अपने क्षमता और दूरदर्शिता का लोहा भी मनवाया है। इसलिए आने वाली नई पीढ़ियों की बेहतर भविष्य हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती प्रदान करना प्रत्येक जनता की जिम्मेदारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed