रजौली,16 मई 2024
प्रखण्ड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ अनिल मिस्त्री ने ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास के योजनाओं को पूरा करने को लेकर सभी पंचायत सचिव,टेक्निकल असिस्टेंट एवं एक्सक्यूटिव असिस्टेंट के साथ बैठक किया.
इस दौरान बीपीआरओ राजन कुमार भी मौजूद रहे.बीडीओ ने कहा कि पंद्रहवीं एवं षष्टम वित्त राज्य आयोग की अपूर्ण योजनाओं को अविलंब पूरा करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं.साथ हीं सभी मुखियाओं को पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या विवाह निबंधन की छायाप्रति जल्द से जल्द जमा करने को कहा गया है.जिससे नव विवाहिताओं को सरकारी लाभ समय पर उपलब्ध कराया जा सके.बीडीओ ने पंचायत सचिवों को जन्म एवं मृत्यु निबंधन शुल्क को प्रखण्ड कार्यालय में यथाशीघ्र जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है.बीडीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रखण्ड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों में आरटीपीएस काउंटर को शुचारू रूप से चालू करने के लिए विशेष निर्देश दिया गया है.