पटना 16 मई 2024
जदयू के वरिष्ठ नेता, विधान परिषद के सदस्यए पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष और व्यावसायिक/उद्योग एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक ललन सर्राफ ने आज लगातार दूसरे दिन सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार देवेशचन्द्र ठाकुर के समर्थन में बैठकें कीं और जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पूर्व विधायक रामजीवन प्रसाद, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, महिला जदयू की पूर्व अध्यक्ष कंचन गुप्ता, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मुकेश जैन, पूर्व सरपंच गंगाधर प्रसाद, पूर्व मुखिया नरेन्द्र प्रसाद, रमण कुमार, सुधीर गुप्ता, सत्यनारायण साह, धर्मेन्द्र साहए बिनोद साह, बिनोद गुप्ता, सुजित पाठक, गणेश भगत, नागेन्द्र जी, रोहन कुमार, शंभू गुप्ता, कुणाल गौरव आदि प्रमुख रूप से उनके साथ मौजूद रहे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान परिहार प्रखंड के नरगाँ स्थित रमना चैक पर आयोजित वैश्य समाज की बड़ी बैठक को संबोधित करते हुए ललन सर्राफ ने कहा कि बिहार का जनमानस आत्मनिर्भर भारत और विकसित बिहार के पक्ष में है। देखा जाय तो यहाँ कोई मुकाबला ही नहीं है। लोगों का भरोसा पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘गारंटी’’ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निष्चय के साथ है। 4 जून को आने वाले परिणाम में इसकी झलक दिख जाएगी।
ललन सर्राफ ने आगे कहा कि इस चुनाव में एनडीए की जीत लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक न्याय की जीत होगी। बिहार के मतदाता अपने वर्तमान और अपने बच्चों के भविष्य के लिए अपना मत डालेंगे। एनडीए के मतदाता शोर-शराबे में समय नष्ट न करके चुपचाप अपना काम करते हैं। इस बार एनडीए की जीत हर बार से बड़ी होगी।
नरगाँ के बाद श्री ललन सर्राफ ने सीतामढ़ी बाजार में आयोजित स्थानीय व्यवसायियों़ उद्यमियोंए बुद्धिजीवियोंद्व शिक्षाविदों एवं प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक को संबोधित किया और एनडीए उम्मीदवार देवेशचन्द्र ठाकुर को विजयी बनाने की अपील की।