औरंगाबाद 02 जून 2024

सदर अस्पताल से लू मरीज नरेश प्रसाद मंडल ने लू पर जीत हासिल कर लिया है। तीन दिनों से सदर अस्पताल में रहने के बाद उन्होंने जिंदगी से जंग को जीता। जिस तरीका से इनको लाया गया था लगभग तय हो गई थी जान नहीं बचेगी। सब इंस्पेक्टर नरेश प्रसाद मंडल की जान शहर की सामाजिक संस्था इंसानियत जनसेवा के जिलाध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के सूझ बूझ एवं सेवा के कारण बच गई।

सदर अस्पताल में अपने पिताजी को लेकर आइसीयू में रह रहे सब इंस्पेक्टर के पुत्र दीपक कुमार ने इससे संबंधित एक पत्र पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष के माध्यम से लिखा है कि मेरे पिताजी जो बांका में पदस्थापित है। औरंगाबाद चुनावी ड्यूटी में आने के बाद लू की चपेट में आ गए और उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। जहां शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान नाम का युवक मुझे 45 मिनट तक बर्फ रगड़ता रहा और मेरी जान भी बच्ची नहीं तो बर्फ और समय पर मुझे यहां पर चिकित्सा नहीं मिलती तो आज हम नहीं बच पाते। दीपक ने कहा कि मेरे घर के चिराग को जलने से समाजसेवी सल्लू खान के द्वारा बचाया गया है। सब इंस्पेक्टर ने सल्लू खान को बधाई देते हुए कहा कि आप नहीं होते तो मेरी जिंदगी नहीं बचती। उन्होंने सल्लू को धन्यवाद दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed