नवादा 02 जून 2024
आज भारतीय जनता पार्टी अरुणाचल प्रदेश में आपार जीत के खुशी में नवादा भाजपा में खुशी का लहर दौड़ गयी ।
46 सीट लाकर भाजपा अरुणाचल प्रदेश में एक मजबूत सरकार बनाने जा रही है , साथ ही लोक सभा चुनाव में भी एक्जिट पोल के अनुसार भाजपा देश में 400 पार सीट लाने जा रही है । देश में चारो तरफ भाजपा के प्रति जनता को विश्वास बढ़ते जा रहा है ।
आज अरुणाचल प्रदेश जीत के खुशी में नवादा भाजपा के कार्यक्रताओं ने जीत का मिठाई बाटा और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार व्यक्त किया ।
खुशी मानने वालों में निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना , महामंत्री विजय पांडेय , जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता , जितेंद्र पासवान , प्रताप रंजन , युवा जिला अध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा , प्रदेश नेता तेजस सिन्हा , जितेंद्र बबलू , रजनीश सिंह , आलोक मिश्रा ,अभय कुमार , कुंदन शर्मा इत्यादि उपस्थित रहें ।