सहरसा 05 जून 2024
जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में वन प्रमंडल,कार्यालय द्वारा संचालित पौधारोपण अभियान में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, उप निदेशक जनसंपर्क,जिला भू अर्जन पदाधिकारी,जिला पीएमयू लीड सहित उक्त अवसर पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों ने पौधारोपण अभियान में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा की पौधारोपण अभियान में अधिकाधिक जनभागीदारी वर्तमान में परिलक्षित पर्यावरणीय समस्याओं से निजात दिला सकता है।अत प्रत्येक व्यक्ति को जनहित के इस कार्य में उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु कृतसंकल्पित होना चाहिए।