पटना 12 जुलाई 2024
प्रभु आहार सेवा समिति एवं आधार फाउंडेशन द्वारा बारिश के दिनों में वर्षा से बचाव के लिए रिक्शेवाले, ठेला वालों एवं दैनिक मजदूरों के बीच छाते बाटें गए। साथ हीं सभी को केक भी खिलाया।
मौके पर अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बारिश के दिनों में रिक्शावाले एवं ठेला वाले को काफी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनको वर्षा के दिनों में पानी से बचाव के लिए छाते की बहुत आवश्यकता होती है। छाते का वितरण अंटा घाट पर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सामने एवं गांधी मैदान ज्ञान भवन के पास किया गया। सभी को छाते का वितरण राकेश कुमार ने अपनी शादी के वर्षगांठ के अवसर पर किया। इस वितरण में राकेश कुमार एम पी जैन, ,मुकेश जैन, पल्लवी , अदिति , धर्मराज केसरी, दुर्गारॉय, विद्यादेवप्रसाद एवं आदित्या आदि सहयोग कर रहे थे ।