पटना 19 जुलाई 2024
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने स्थापना दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय चांगर में बच्चों को स्कूल बैग एवं अन्य सामान दिया।मौके पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक सह क्षेत्रीय प्रमुख नलिन कुमार ने कहा कि इस सरकारी प्राथमिक विद्यालय में सभी निर्धन बच्चे पढ़ते हैं जो अच्छा स्कूल बैग नही खरीद सकते हैं।
सौ से अधिक बच्चों को स्कूल बैग एवं अन्य पठन सामग्री दी गई जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके अतिरिक्त बैंक ने स्कूल को आर ओ भी दिया। स्वच्छ पानी सप्लाई के लिए स्कूल में मोटर एवं पानी की टंकी भी लगाई गई। स्कूल के लिए सिंक भी दिया गया। मौके पर उप क्षेत्रीय प्रमुख उप क्षेत्रीय प्रमुख संजय कुमार राय, मुख्य प्रबंधक अमरेश कुमार, मनीष कुमार नवीन कुमार, अरविंद कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर प्राथमिक विद्यालय चांगर की प्रधानाचार्या सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।