पटना 17 अगस्त 2024

बिहार प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व आईएएस गोरखनाथ जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के समक्ष ली।

इस दौरान पूर्व आईएएस गोरखनाथ को सदस्यता दिलाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के प्रति आम लोगों का नजरिया तेजी से बदलने लगा है। झूठ और फरेब की राजनीति करने वालों से जनता ऊब चुकी है और बौद्धिक वर्ग से लेकर आम भारतीय जान चुका है कि इस देश की मजबूती कांग्रेस के मजबूती से ही आएगी।

सदस्यता लेने के बाद पूर्व आईएएस गोरखनाथ ने कहा कि कांग्रेस ही इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रख सकती है। देश के समग्र विकास में केवल कांग्रेस पार्टी ही शत प्रतिशत योगदान देने में समर्थ है। उन्होंने राहुल गांधी को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि एकमात्र वहीं अभी ऐसे नेता हैं जो सच और आम जनता के हक की लड़ाई पूरी ईमानदारी से लड़ रहे हैं। जनता के मुद्दों को लेकर उनका मुखर होना मुझे कांग्रेस के प्रति आकर्षित करता है और आज मैं इस दल में शामिल होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री वीणा शाही, कपिलदेव प्रसाद यादव , लालबाबूलाल,आनंद माधव, डॉ संजय यादव ,ज्ञान रंजन ,राज किशोर सिंह सहित अन्य प्रमुख नेतागण मौजूद रहें|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.