पटना 18 अगस्त 2024
श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा पहली बार ऐतिहासिक गांधी मैदान में श्री कृष्ण महोत्सव का आयोजन 27 एवं 28 अगस्त को होगा। इसका उद्घाटन माननीय राज्यपाल करेंगे।
आयोजन को लेकर रविवार को होटल मौर्या में श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट की ओर से एक प्रेस वार्ता हुई। इसमें अध्यक्ष श्री अरुण कुमार ने यह जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि सदियों से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने की परंपरा चली आ रही है। इस वर्ष श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से पहली बार ऐतिहासिक गांधी मैदान में श्री कृष्ण महोत्सव का आयोजन हो रहा है। पहले दिन 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होगा, तो दूसरे दिन 28 अगस्त को दही-हांडी प्रतियोगिता का रोमांचक दृश्य पटनावासियों को देखने को मिलेगा। श्री दशहरा कमिटी के संयोजक मुकेश नंदन ने कहा कि सर्वविदित है कि श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट 68 साल पुराना है। यह अपने भव्य आयोजन के लिए जाना जाता है। खासकर गांधी मैदान का ‘रामलीला’ और ‘रावण दहन’ का भव्य आयोजन दर्शनीय होता है। इस बार श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट द्वारा श्री कृष्ण महोत्सव 2024 बेहद खास होने जा रहा है। कमिटी द्वारा यह दूसरा श्री कृष्ण महोत्सव है। पहला कृष्ण महोत्सव वर्ष 2023 में मिलर हाई स्कूल परिसर में हुआ था।
श्री कृष्ण महोत्सव के संयोजक मनीष सिन्हा ने कहा कि लगातार दो दिनों तक गांधी मैदान आकर्षण के केंद्र में रहेगा। 27 अगस्त को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, भक्ति संगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, तो 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दही हांडी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में राज्यभर की कुल 24 टीमें शामिल हो रही हैं। 20 फीट की ऊंचाई पर दही हांडी लटकायी जाएगी और सबसे कम समय में मटका फोड़नेवाले को विजयी घोषित किया जाएगा।
श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि रावण दहन कार्यक्रम की तरह इसमें भी हजारों श्रद्धालु जुटने जा रहे हैं। सह संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि खासकर दही हांडी प्रतियोगिता का रोमांच देखने लायक होगा। दही हांडी के प्रथम विजेता को 1.5 लाख, दूसरे को 1 लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले को 51 हजार मिलेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होनेवाली सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार के तहत 11-11 हजार रुपये दिए जाएंगे। एम पी जैन ने बताया कि प्रेस वार्ता में श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के कार्यकारिणी समिति सदस्य आरसी मल्होत्रा, डा. धनंजय कुमार, राकेश कुमार, प्रिंस कुमार राजू, सुजय सौरभ, आशु गुप्ता, पवन कुमार, धर्मराज केशरी, आर्य नंदन, अजीत कुमार बबलू, सोनू अग्रवाल, शंभू प्रसाद बाबा, डा. अजय प्रकाश, डा. प्रवीण कुमार, सौरभ भगत, बीबी वर्मा, विशाल प्रसाद, अमिताभ शंकर, सुनील सिंह, अवनीश सिन्हा, पवन कुमार , शंभु बाबा,धर्मराज केसरी और चंदन सिंह भी उपस्थित थे।