पटना 27 अगस्त 2024
आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा बिहार के तत्वाधान में डी ए वी पब्लिक स्कूल आर्य -समाज मंदिर, पटना के परिसर में श्रावण पूर्णिमा से कृष्ण जन्माष्टमी तक वेद प्रचार सप्ताह का आयोजन किया गया।
संस्कृत शिक्षक मुकेश चंद्र एवं वरिष्ट शिक्षिका ऋतु जैन के दिशा निर्देशन में विद्यालय में विभिन्न प्रकार प्रकार की गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा इसके माध्यम से वर्तमान समय में वेदों का महत्व तथा उसकी आवश्यकता पर बल दिया गया।
दैनिक यज्ञ,वेद मंत्र ,गीता श्लोक ,भाषण, समूह गान ,वैदिक भजन ,आर्य समाज के नियम ,रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़कर हिस्सा लिया । मौके पर विद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महर्षि दयानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए और उनके बताये गये मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वेद रूपी ज्ञान जीवन में नयी ऊर्जा प्रेरणा को देने वाला है ,भारतीय संस्कृति और सभ्यता का मूल आधार वेद ही है ।यह छात्रों में नैतिकता के साथ-साथ आध्यात्मिक व सामाजिक सेवा का भाव तथा समाज में नैतिक जिम्मेदारी को निर्वहन करने की प्रेरणा प्रदान करता है। एम पी जैन ने ने बताया कि वेद प्रचार सप्ताह के अंतिम दिन दैनिक यज्ञ होने के पश्चात विभिन्न गतिविधियों के साथ प्रभात फे
री / शोभायात्रा निकाली गई तथा विद्यालय परिसर में फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया ।इसमें बच्चों ने कृष्ण के बालपन के रूप की प्रस्तुति दी। विद्यालय समाज के सभी शिक्षक गण एवं अन्य सदस्यों ने प्रचार सप्ताह के अवसर पर अपना सहयोग प्रदान किया।