पटना 22 सितम्बर 2024
ज्योर्तिमठ, बद्रिकाश्रम के जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज मंगलवार को लखनऊ से पटना आएंगे। गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के तहत गौ ध्वज स्थापना अभियान के लिए शंकराचार्य 22 सितम्बर से भारत यात्रा पर निकले हैं।
इस कड़ी में उनका प्रवास मंगलवार 24 सितंबर को पटना में होगा। 26 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में वे देश के 37 राज्यों की राजधानियों तक जाएंगे और वहां गौ ध्वज की स्थापना करेंगे। गौ यात्रा का उद्देश्य गाय को राज्य सूची से हटाकर केंद्रीय सूची में शामिल कराना है।
गो प्रतिष्ठा यात्रा कार्यक्रम के बिहार संयोजक पंकज मालवीय ने बताया कि मंगलवार 24 सितम्बर को पटना में जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज गौ ध्वज की स्थापना कर इस विषय पर प्रकाश डालेंगे। दारोगा राय पथ स्थित स्मारक भवन में दिन में 12 बजे उनका भव्य स्वागत होगा। इस दौरान बिहार के विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वामीजी का सम्मान किया जाएगा। विभिन्न राज्यों के साधु-संत, गौ सेवक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कार्यक्रम संयोजक पंकज मालवीय ने बताया कि गौ ध्वज की स्थापना महावीर मंदिर के प्रागंण में होगा। इस क्रम में श्री शंकराचार्य महाराज गो पूजन के लिए गोपी कृष्ण गौ आश्रम, श्रीरामपुर, बिहटा-सरमेरा रोड फतुहा में सुबह 10 से साढ़े 10 बजे पहुंच कर पूजन के बाद पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां से स्वामी जी उसी दिन आगे के लिए प्रस्थान करेंगे।