पटना 22 सितम्बर 2024
बिहार के नवादा जिले में अनुसूचित जाति के लोगों के घर जलाए जाने की घटना को कांग्रेस डबल इंजन की सरकार एनडीए पर हमलावार है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की ओर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को पत्र लिखकर 4 सदस्यीय टीम बनाकर नवादा अग्निकांड की जांच करने को कहा हैं। जांच कमिटी में बिहार अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश राम, सासाराम के सांसद मनोज कुमार, बिहार अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रविंद्र पासवान और कांग्रेस नेता अशोक गगन शामिल हैं।
वहीं, पूरे मामले की को लेकर अनुसूचित जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जनजाति के अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर के. राजू दो दिवसीय दौरे पर बिहार आयेंगे। 23 सितंबर को वे दोपहर 1. 40 बजे के करीब पटना पहुंचेंगे। जहां से वे सीधे नवादा के लिए सड़क से रवाना हो जायेंगे, जहां नवादा दलित अग्निकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद रात को पटना में वे विश्राम करेंगे।
24 सितंबर यानी मंगलवार को के. राजू सदाकत आश्रम में अनुसूचित जाति-जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की रणनीति और तैयारी पर चर्चा करेंगे। जिसके बाद शाम 6 बजे पटना से वे दिल्ली रवाना हो जायेंगे।