पटना 26 सितम्बर 2024
पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर और बिहार के प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने पटना नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता मेला में अपने लोकगीतों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि घर-घर पहुंचे स्वच्छता का संदेश, स्वच्छ और सुंदर बने अपना देश।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें स्वयं स्वच्छ रहना है और अपने परिवेश को स्वच्छ रखना है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 घंटे के श्रमदान का मंत्र प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि हम स्वयं पूरे वर्ष 100 घंटे स्वच्छता के लिए दें और 100 दूसरे लोगों को भी स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण कर्म है। स्वच्छता धर्म है। स्वच्छता हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है, स्वछता हमारे संस्कार का हिस्सा है।
स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ रंग कर्मी रवि मिश्रा, प्रसिद्ध पशु चिकित्सक डॉ विकास कुमार कवयित्री भावना शेखर, अविनाश बंधु,प्रियांशु कुमार, विजय कुमार, सत्य प्रकाश, ध्रुव, सुमन कुमार, सुमित सिंह राठौड़, अतुल राय, श्रेया कुमारी सहित सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया और स्वच्छता के संकल्प को दोहराया।