अहमदाबाद,30 दिसम्बर, 2022

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 100 वर्ष की थीं ।हीराबेन मोदी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य थी ।सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल  में भर्ती किया गया था।गुरुवार रात हालत बिगड़ गई और आज तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली।100 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।गुरुवार को ही गुजरात सरकार की ओर से जानकारी दी गई थी कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है, उन्हें एक दो दिन में छुट्टी दी जा सकती है। पीएम मोदी भी अपनी मां के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे थे।

पीएम मोदी अपनी मां को अंतिम विदाई देने गांधीनगर पहुंचे । पीएम मोदी ने अपने भाइयों के साथ मां हीराबेन को कंधा दिया और मुखाग्नि दी। इस मौके पर पीएम मोदी के परिवार के सदस्य ही मौजूद दिखे ।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से ।”

वहीं हीराबेन के परिवार ने भावुक अपील की है. परिवार की ओर से कहा गया है कि हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं के लिए सभी के शुक्रगुजार हैं । सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखे और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें. यही हीराबेन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया ।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह सादगी की प्रतीक थीं।पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने शोक संदेश में कहा कि भगवान की रचना में मां और बच्चे के बीच के बंधन जितना अमूल्य और अवर्णनीय कुछ भी नहीं है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माँ श्रीमती हीरा बेन के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं।पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। गांधीनगर में एक श्मशान घाट में साधारण तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed