पटना 02 नवम्बर 2024

शक्तिधाम में आज दीपावली मिलन मनाई गयी एवं अन्नकूट पर भगवान् को छप्पन भोग लगाया गया । मौके पर शक्तिधाम के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया की दीपावली के अगले दिन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली मिलन एवं अन्नकूट भोज का आयोजन शक्तिधाम में किया गया। अन्नकूट के अवसर पर भगवान् का विशेष शृंगार बाहर से आये कलाकारों द्वारा किया गया, पूरे मंदिर परिसर को रंगीन बल्बों से सजाया गया ।

मंदिर परिसर में अन्नकूट के अवसर पर संध्या के पहले से ही सैकड़ों की संख्या में महिलायें एवं पुरुष पहुंचने लगे। भक्तजनो द्वारा सामूहिक रूप से भजन कीर्तन का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। भक्तगण सामूहिक रूप से गा रहे थे –

” हे गिरधर गोपाल लाल तू , आ जा मेरे आंगना ,
माखन मिशरी तुझे खिलाऊँ, और झुलाऊं पालना “

“आओ आओ सांवरिया बेगा आओ भोग लगावे है
छप्पन भोग तैयार जी थारां सावरियां करे मनुहार जी “
आदि भजनो से पूरा परिसर गुंजायमान हो रहा था।
भक्तगण शक्तिधाम में अवस्थित खाटू श्याम , हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे तथा एक दूसरे को दीपावली की बधाई दे रहे थे।
मौके पर शक्तिधाम के सचिव रमेश मोदी ने बताया की आज करीब एक हजार भक्तजनो का प्रसाद भंडार कराया गया।
अमर अग्रवाल ने बताया की शक्तिधाम में रविवार 10 नवम्बर को दादीजी जन्मोत्सव एवं मंगलवार 12 नवम्बर को श्याम बाबा की श्रृंगार , जन्मोत्सव , रात्रि जागरण एवं अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया जाएगा।

एम पी जैन ने बताया कि मौके पर अमर अग्रवाल, पी के अग्रवाल, ओम पोद्दार , रमेश मोदी, अक्षय अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा, शंकर शर्मा, रोशन सर्राफ, सूर्य नारायण, रितेश तुलसियन, निर्मल अग्रवाल, पवन भगत, विवेक शर्मा आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed