वाराणसी ,12 जनवरी 2023

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरुवार को वाराणसी में गंगा पर चलित प्रदर्शनी “अर्थ गंगा” का उद्घाटन किया। विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज की रवानगी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस समारोह में श्री योगी के साथ माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सर्वानंद सोनोवाल एवं माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी उपस्थित थे।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 13 जनवरी 2023 को गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो भारत में वाराणसी से रवाना होकर 5 राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3,200 कि.मी. से अधिक की दूरी तय करके अंतः डिब्रूगढ़ तक सफर करेगा।

इस प्रदर्शनी को संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत संस्था राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, दिल्ली द्वारा ‘अर्थ गंगा’ के थीम पर बनया गया है।

यह भ्रमणशील प्रदर्शनी गंगा-ब्रह्मपुत्र मेघना नदी बेसिन संरक्षण, पवित्र नदी के जीर्णोद्धार के संबंध में जन जागरुकता को बढ़ावा देने हेतु बनाई गई है। यह प्रदर्शनी एक बस में लगाई गई है तथा अगले कुछ सप्ताह वाराणसी जनपद के विद्यालयों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करने हेतु भ्रमण करेगी। इसके बाद यह बस प्रदर्शनी मंडलायुक्त, वाराणसी के नेतृत्व में गंगा नदी के निकट स्थित स्थली तथा वाराणसी जनपद के अधीन वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर तथा चंदौली जिलों में भ्रमण करेगी। द्वितीय चरण में यह सचल प्रदर्शनी बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के उन स्थानों पर जोकि गंगा के तट पर स्थित हैं, के विभिन्न विद्यालयों में भी भ्रमण करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.