पटना 21 नवंबर 2024
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं सफलता के नित्य नई कहानी गढ़ रहा है। आने वाले एक – दो माह में सैकड़ों नए अस्पतालों का उद्घाटन भी प्रदेष में होने वाली है। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं तो बेहतर होंगी साथ- साथ रोजगार को भी बल मिलेगा। बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को प्रदेश में लगातार रोजगार बांट रहे हैं। उसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार परिधापक ( ड्रेसर ) संवर्ग के मूल पद पर 3 हजार 326 नई बहाली करने जा रही है। जिससे अस्पतालों में मरीजों को त्वरित इलाज कराने में और सुविधा पहुंचेगी। राजद शासनकाल में ड्रेसर तो दूर चिकित्सकों, भवनों, नर्सों, ओटी, नर्सिंग स्टॉफ व दवाईयों की घोर कमी रहती थी। मगर आज सुशासन की सरकार में दवा शत – प्रतिशत रहती है तो अस्पताल हाईटेक हो गए हैं। अब बिहार में लालटेन नहीं बल्कि विकास का मॉडल कार्य करता है।
श्री पांडेय ने बताया कि 3326 रिक्त पड़े ड्रेसर के पद पर नियमित बहाली की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को स्वास्थ्य विभाग ने अधियाचना भेज दी है। इस नई बहाली से कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिसके बाद छोटे अस्पतालों पर पड़ने वाली अतिरिक्त भार को कम किया जा सकेगा। लंबे समय से इस बहाली की चर्चा थी। मगर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है कि उन्होंने इस पर संज्ञान लिया और अब बहाली की प्रक्रिया पूर्ण होने वाली है।
श्री पांडेय ने कहा कि अस्पताल में कंपाउंडर व परिधापक भी एक अहम कड़ी होते हैं। कर्मियों के अभाव में रोगियों को परेशानी होती है। जिसे दूर कर मौजूदा सरकार उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। एक ड्रेसर डॉक्टरों और नर्सों को घावों पर पट्टी बांधने, पट्टियां लगाने और रोगियों को बुनियादी चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में सहायता करता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र तेज़ी से बढ़ रहा है। वास्तव में यह रोजगार और राजस्व सृजन दोनों के मामले में सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक के रूप में उभरा है। लगातार बढ़ती आबादी, प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि और स्वास्थ्य पर बढ़ता सरकारी खर्च आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र के आकार को समान रूप से बढ़ाएगा। इस प्रकार भविष्य में मेडिकल ड्रेसर की मांग बढ़ेगी।