पटना/ सोनपुर 21 नवंबर 2024
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् द्वारा गुरुवार 21 नवंबर को विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र – सोनपुर मेला परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् पटना के मीडिया कंसल्टेंट वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जन-सामान्य में वायु/ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूकता अभिवर्धित करने के उद्देश्य से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् द्वारा आज विश्व प्रसिद्व हरिहर क्षेत्र – सोनपुर मेला परिसर में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने कहा कि आज मेला परिसर में चार विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक के आयोजन का उद्देश्य ,देश /राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से मेला में भाग लेने /मेला देखने आये लोगों को वायु/ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देश /राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से मेला में भाग लेने /मेला देखने आये लोगों के बीच कृषि अपशिष्ट – पराली नहीं जलाकर इसको उपयोग में लाने का संदेश दिया गया है। साथ ही घरेलू कचरा को न जला कर डस्टबीन में ही डालने की सलाह दी गई। नगरीय कचरा को जलाने से उत्सर्जित धुआं से वायु प्रदूषण एवं इसके कारण होने वाली स्वास्थय संबंधी समस्याओं को भी बताया गया।