पटना 25 नवम्बर 2024
जद (यू0) विधानपार्षद और पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार और प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव ने मीडिया में संयुक्त बयान जारी कर आरजेडी के ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता सम्मेलन’ पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता सम्मेलन’ के आयोजन के पीछे उनका क्या मकसद है? उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किस क्षेत्र में और किस तरह बिहार को बदलने का टिप्स दिया?
पार्टी प्रदेश प्रवक्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि क्या नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से बिहार की सड़कों को गड्ढा बनाने, बिजली की तार पर कपड़ा सुखाने, लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में खुलेआम सड़कों पर आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा हथियारों का प्रदर्शन करने, सामूहिक नरसंहार करने, किसानों की खेती पर पाबंदी लगाने, ग्रामीण इलाकों में शादी-ब्याह पर रोक लगाने, पांच बजे शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलने और राज्य में घपले-घोटाले करने का टिप्स दिया?
उन्होंने कहा कि दरअसल आरजेडी का ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता सम्मलेन’ साल 2025 में सत्ता में आने की बात के साथ-साथ बिहार में लगातार अपने खिसकते जनाधार को बचाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिछले लोकसभा चुनाव और बाद में हुए उप चुनाव में आरजेडी के वोट खंडित हुए उसे रोकने के लिए राजद की तरफ से ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता सम्मेलन’ का आयोजन किया गया।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सच्चाई ये है कि, राजनीति तेजस्वी के वश की नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए त्याग, संघर्ष और विचारों का अध्ययन आवश्यक होता है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सिर्फ लालू प्रसाद यादव जी की पूंजी पर घुड़दौड़ करने से नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जी के बाद इनके परिवार में ही राजनीतिक पूंजी के बंटवारे की शुरुआत हो जाएगी और जमा राजनीतिक पूंजी का हवा में विलय हो जाएगा।