पटना 25 नवंबर 2024
अमेरिका में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद भारत में कार्रवाई नहीं होना उसके केंद्र सरकार के संपोषण में भ्रष्टाचार का नतीजा है। इस मामले पर जेपीसी का गठन कर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अडानी की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए इन मांगों को लेकर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को इनकम टैक्स चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गौतम अडानी का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने लगातार अडानी को केंद्र की मोदी सरकार का संपोषित नेक्सस बताया जिसको भाजपा और उसके सहयोगियों ने झुठलाया लेकिन अमेरिका में हुई हालिया कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि केंद्र सरकार के संरक्षण में देश विदेश में लूट करने की खुली छूट पाएं अडानी ने कैसे देश की साख को वैश्विक स्तर पर बट्टा लगाने का काम किया है। देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक हैं तो सेफ हैं का मतलब भी आम लोगों को समझाना चाहा और अब अमेरिका में वहां के निवेशकों के पैसे हड़पने और भारत में सौर बिजली बिक्री के लिए रिश्वतखोरी की बात सामने आई है जिसमें अडानी पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ है बावजूद इसके देश में इस मामले पर सरकार के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। देश की साख को धूमिल कर व्यवसाय करने वाले अडानी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सह पर खड़ा साम्राज्य अब सबको दिखने लगा है। भाजपा के नेता लगातार अडानी का प्रवक्ता बनकर टीवी चैनलों पर ओवरटाइम नौकरी कर रहे हैं। ये सोचने वाली बात है कि आखिर भारत में रिश्वतखोरी की जांच अमेरिका में हो जाती है लेकिन देश के अंदर ऐसी कमजोर सरकार है जो इस मामले पर कान में तेल डालकर सो रही है। इस मामले पर अविलंब संयुक्त संसदीय समिति का गठन कर निष्पक्ष जांच हो और अडानी और सभी दोषियों के साथ रिश्वतखोरी करने वाले अधिकारियों की भी गिरफ्तारी हो।
इस मौके पर प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस विधान सभा में दल के नेता डा. शकील अहमद खान ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार अडानी के बढ़ते व्यापारिक साम्राज्य पर जांच की बात कही लेकिन केंद्र संपोषित उनका कारोबार प्रधानमंत्री के सह पर बढ़ते जा रहा है और अब जब उनके कुकृत्यों की जांच अमेरिका में हुई है तो केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली मोदी सरकार मौन धारण करके अडानी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।
अडानी के गिरफ्तारी और जेपीसी की मांग पर प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे कांग्रेस विधान सभा में दल के नेता डा. शकील अहमद खान, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,डा. समीर कुमार सिंह, वीणा शाही, प्रेमचन्द्र मिश्रा, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, बंटी चौधरी, कपिलदेव प्रसाद यादव, अमिता भूषण, आनन्द माधव, ज्ञान रंजन, गरीब दास, डा. संजय यादव, उमैर खान, कुमार आशीष, राजेश कुमार सिंहा, डॉ. स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, सूरज सिंहा, सौरभ सिंहा, रीता सिंह, कैशर खान, संजीव कर्मवीर, शिशिर कौंडिल्य ,निधि पाण्डेय, अरविन्द लाल रजक, सुधा मिश्रा, शशि रंजन, आशुतोष शर्मा, मिन्नत रहमानी, धनंजय शर्मा, अखिलेश्वर सिंह, विमलेश तिवारी, रवि गोल्डेन, ई. कमलेश कुमार कमलेश, मृणाल अनामय, गुरूजीत सिंह, मनीष सिंहा, संतोष श्रीवास्तव, वशी अख्तर, विशाल झा,नमीम अंसारी, मधुवाला, मिथिलेश शर्मा मधुकर, सुदय शर्मा, आदित्य पासवान, अश्विनी कुमार, अमित कुमार किशोर कुमार, दिलीप पासवान, दिलीप सिंह, वरूण शर्मा, नीरज कुमार, रामनरेश चौधरी, विकास वर्मा, सुमित कुमार सन्नी, अभय जयसवाल, राजेश यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहें।