मुंबई 25 नवंबर 2024

संजय भूषण पटियाला की रिपोर्ट

गोवा में कला अकादमी के पास समुद्र में कान फिल्म फेस्टिवल की तर्ज पर एक यॉट पर फिल्मों के कार्यक्रम करने की इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) की कोशिश बीती रात यहां एक हंगामे में बदल गई।

गोवा में कला अकादमी के पास समुद्र में कान फिल्म फेस्टिवल की तर्ज पर एक यॉट पर फिल्मों के कार्यक्रम करने की इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) की कोशिश बीती रात यहां एक हंगामे में बदल गई। इस यॉट पर निर्देशक अतुल गर्ग की फिल्म ‘चोला’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करणी सेना की तरफ से फिल्म में दिखाए गए उन दृश्यों पर कड़ा विरोध जताया गया, जिनमें फिल्म का नायक अपने शरीर से भगवा वस्त्र उतारकर आग में जला देता है। अभिनेता मनोज जोशी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे और हंगामा शुरू होते ही वह अपने मित्रों के साथ वहां से निकल गए।

गोवा में चल रहे 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ चल रहे फिल्म बाजार में निर्देशक अतुल गर्ग की फिल्म ‘चोला’ शुक्रवार को दिखाई गई थी। एक प्रोफेसर के संभोग से समाधि तक के जीवन वृत्त पर आधारित कहानी में काम करने वाले देसी-विदेशी कलाकारों संग इसका ट्रेलर सार्वजनिक रूप से जारी करने के लिए फिल्म बनाने वालों ने कई दिनों से तैयारी की हुई थी। कार्यक्रम चूंकि समंदर में तैर रही इम्पा की यॉट पर होना था, लिहाजा इसकी बुकिंग वगैरह भी पहले से हुई और यहां तक पहुंचने के लिए लोगों को प्रवेश पत्र भी काफी एडवांस में बांटे गए।

शनिवार की रात 8 बजे के करीब शुरू हुई पार्टी में पहले तो निर्देशक अतुल गर्ग की कई कड़ियों में बन रही फिल्म फ्रेंचाइजी ‘कश्मीर’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ और इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता हेमंत पांडे को मंच पर बुलाकर उनका अभिनंदन किया गया। फिल्म अभिनेत्री पूनम झावर ने भी मंच पर इस दौरान अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। और फिर बारी आई फिल्म ‘चोला’ के ट्रेलर लॉन्च की। ट्रेलर दिखाने के बाद जब कार्यक्रम संचालिका लोगों की राय इस बारे में जान ही रही थीं कि वहां मौजूद करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौड़ ने ट्रेलर फिर से चलाने को कहा।

दोबारा ट्रेलर चलाने पर करणी सेना नेता सुरजीत सिंह राठौड़, जिनका परिचय बाद में संगठन की युवा सेना के अध्यक्ष के रूप में दिया गया और वहां मौजूद एक और आगंतुक राजेश जैन ने इस ट्रेलर के कुछ दृश्यों पर बवाल मचा दिया। दोनों ने ट्रेलर में भगवा वस्त्र जलाने, तुलसी और रुद्राक्ष की माला जलाने के दृश्य पर आपत्ति जताई और धमकी दी कि बिना ये दृश्य हटाए वे इसे रिलीज नहीं होने देंगे। निर्देशक अतुल गर्ग ने करणी सेना को समझाने की कोशिश की कि हम सही समय आने पर आपको पूरी फिल्म दिखा देंगे। अभिनेता हेमन्त पाण्डेय ने भी राठौड़ की आपत्ति पर अपना विरोध जताया। कार्यक्रम में हंगामा होते देख फिल्म के कलाकार और आगंतुक तुरंत यॉट छोड़कर किनारे की तरफ जाने लगे। मनोज जोशी को कार्यक्रम से निकलता देख उनके पीछे पीछे और भी तमाम आगंतुक कार्यक्रम से चले गए।

जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘चोला’ एक ऐसे युवा प्रोफेसर की कहानी है जो आत्मिक शान्ति के लिए एक बाबा के आश्रम में शरण लेकर भगवा चोला धारण करता है लेकिन उससे भी शांति नहीं मिलती। मन भटकता रहता है। आश्रम के बाबा उसे बताते है कि आत्मिक शान्ति के लिए अंदरूनी शक्ति को पहचानना जरूरी है। उसके लिए भगवा वस्त्र धारण करने की जरूरत नहीं है ।तब प्रोफेसर अपने भगवा वस्त्र रुद्राक्ष और तुलसी माला को जला देता है और पुनः प्रोफेसर बन जाता है। अतुल गर्ग के मुताबिक फिल्म का संदेश है कि आत्मिक शांति और सरल रहने के लिए गृहस्थी का त्याग या साधु सन्यासी बनने की जरूरत नहीं है। बताया ये भी गया कि करणी सेना के नेता सुरजीत फिल्म के निर्देशक अतुल गर्ग के बुलावे पर ही कार्यक्रम में आए थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed