पटना 15 दिसंबर 2024
रविवार को पटना में InternNexus TechHub का औपचारिक उद्घाटन किया गया। हालांकि, इस TechHub की शुरुआत 5 मई 2024 को की गई थी, और तब से यह कोसी क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है। इसके तहत मिथिला सुपर 30 कोडर बैच जैसे विशेष प्रोग्राम भी सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं।

यह TechHub Full Stack Development, Data Analysis, Digital Marketing, और अन्य इंडस्ट्री-रेडी कोर्सेज के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा है। अब पटना के छात्रों को दिल्ली और बेंगलुरु जैसी इंडस्ट्री इंटर्नशिप के अवसर उनके शहर में ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इस मौके पर AIC बिहार विद्यापीठ के CEO Vijoy Prakash ने बिहार में तकनीकी स्टार्टअप्स की संभावनाओं और चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा किए। COO Pramod Karn ने भी बिहार को तकनीकी स्टार्टअप्स के लिए एक उभरता हुआ केंद्र बताया।

InternNexus TechHub पटना के डायरेक्टर Rakesh Kumar ने बिहार में तकनीकी क्षेत्र की संभावनाओं और Tech Parivartan Bihar के पटना केंद्र की अहमियत पर प्रकाश डाला।
InternNexus के CEO Praveen Pandey ने कहा,
“Tech Parivartan Bihar के जरिए हमारा लक्ष्य युवाओं को वर्ल्ड-क्लास टेक्निकल स्किल्स प्रदान करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।” इसके साथ ही डायरेक्टर Ritesh Kumar और CTO Piyush Pandey भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

यह TechHub अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (AIC) के सहयोग से प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग, इंडस्ट्री एक्सपोजर, और करियर काउंसलिंग जैसी सेवाओं के माध्यम से छात्रों को उनके करियर के लिए तैयार करने में मदद करेगा।