पटना 15 दिसंबर 2024

श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कदमकुआं में जैन धर्मावलंबियों ने भगवान संभवनाथ का तप कल्याणक पूरे श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया।

प्रातः छः बजे से सैंकड़ों की संख्या में जैन धर्मावलंबी कदमकुआं स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंच गए थे। पहले भगवान का अभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान का शान्तिधारा एम पी जैन, निशांत जैन, स्वेतांक जैन ने किया। फिर भगवान की पूजा की गई ।

पूजा के बाद आज शान्तिविधान का आयोजन एम पी जैन, गीता जैन, निशांत एवं स्वेतांक जैन परिवार द्वारा किया गया। विधान के बाद महाप्रसाद की व्यवस्था मुकेश जैन के द्वारा की गई। आज की शान्तिविधान पूजा में विनोद पहाड़िया, ज्ञानचंद पाटनी, पंकज पांड्या जैन, धीरज जैन, अजित एडवोकेट, जिनेश जैन, अशोक छाबड़ा, मनोज बड़जात्या, मीठापुर जैन समाज अध्यक्ष विजय जैन गंगवाल, अखिलेश जैन सहित काफी अधिक लॉगऑन ने भाग लिया।

पूजा के बाद सभी के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था थी। भगवान संभवनाथ जी जैन धर्म के तृतीय तीर्थंकर थे । इनके पिता का नाम जितारी था तथा माता का नाम सुसेना था , प्रभु का जन्म इक्ष्वाकुवंशी क्षत्रिय परिवार में मार्गशीर्ष चतुर्दशी को हुआ था। संभवनाथ ने अपने जीवन के अंत में सभी संबंधित कर्मों को नष्ट कर दिया और मोक्ष (मुक्ति) प्राप्त किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed