मुंबई,18 दिसंबर 2024

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज़’ ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो गई है। इसी वर्ष मार्च में रिलीज़ हुई इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया था। इस फिल्म की स्टोरी और कलाकारों के शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म साल 2025 होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नोमिनेट हुई थी। लेकिन फिल्म एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने लिस्ट जारी कर इस बात को साफ कर दिया है कि लापता लेडीज ऑस्कर 2025 की रेस से बहार हो गई है।

बताते चले कि ऑस्कर 2025 के लिए फिल्म ‘लापता लेडीज़’ भारत की आधिकारिक एंट्री थी, लेकिन ये फिल्म टॉप 10 में जगह बनाने में असफल रही। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने आगामी 97वें के लिए 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट की घोषणा की, जिसमें ‘लापता लेडीज’ अपनी जगह नहीं बना पाई। बताया जा रहा है कि इन 15 फिल्मों की लिस्ट में से टॉप 5 फिल्मों को ऑस्कर की फाइनल लिस्ट के तौर पर चुना जाएगा।।

आमिर खान प्रोडक्शंस, किंडलिंग पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘लापता लेडीज़’ में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम ने शानदार किरदार निभाया था। ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित, लापता लेडीज दो नई दुल्हनों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है।निर्देशक किरण राव और निर्माता आमिर खान सहित फिल्म की टीम ने पहले ही एकेडमी अवॉर्ड्स पुरस्कारों के लिए कैंपेन शुरू कर दिया था। हाल ही में लंदन में भी फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी। पिछले महीने, लॉस्ट लेडीज टाइटल के साथ फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया था।

बताते चलें कि इससे पहले आमिर खान की क्लासिक ‘लगान’ ऑस्कर 2002 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी (जिसे पहले सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म कहा जाता था) में टॉप 5 नॉमिनेशन में एंट्री करने वाली आखिरी भारतीय फिल्म थी। हालांकि ‘लगान’ ऑस्कर जीत नहीं पाई थी लगान के अलावा, 1957 में ‘मदर इंडिया’ और 1988 में ‘सलाम बॉम्बे’ जैसी फिल्मों ने ऑस्कर्स में अपनी जगह बनाई थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed