दिल्ली/ मुंबई 20 दिसंबर 2024

अमरनाथ प्रसाद की रिपोर्ट

केंद्र सरकार ने इस साल अश्लील कॉन्टेंट पर बड़ा प्रहार करते हुए 18 OTT ऐप्स को बैन किया है। इन ऐप्स पर अश्लीन और भद्दे कॉन्टेंट प्रसारित किए जा रहे थे। Year Ender 2024: इस साल सरकार ने अश्लील कॉन्टेंट और भद्दे वीडियो वाले OTT प्लेटफॉर्म्स पर बड़ा ऐक्शन लिया है। सरकार ने 2021 के आईटी नियम के अंतर्गत 18 OTT ऐप्स को ब्लॉक किया है। इस बात की जानकारी सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने बुधवार (18 दिसंबर) को लोकसभा में दी। शिवसेना-यूबीटी सदस्य अनिल देसाई के सवाल का जवाब देते हुए एल मुरुगन ने कहा कि अश्लील या पोर्नोग्राफिक कंटेंट को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने ये कदम उठाया है।

एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा , “डिजिटल न्यूज पब्लिकेशन को भारतीय प्रेस परिषद के पत्रकारिता आचरण के मानदंडों और केबल टेलीविजन (नेटवर्क विनियमन अधिनियम, 1995) के तहत कार्यक्रम संहिता का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कहा कि यूट्यूब समाचार चैनल बोलता हिंदुस्तान और नेशनल दस्तक सहित डिजिटल मीडिया समाचार और समसामयिक मामलों के प्रकाशक आईटी नियम, 2021 के प्रावधानों के अंतर्गत आते हैं, जिसके भाग- III में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 (आईटी अधिनियम, 2000) की धारा 69ए के तहत कवर की गई सामग्री को अवरुद्ध करने के लिए निर्देश जारी करने का प्रावधान है।

यह नियम केंद्र सरकार को भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों या सार्वजनिक व्यवस्था के हित में या ऐसे मामलों से संबंधित किसी भी संज्ञेय अपराध के लिए उकसावे को रोकने के लिए किसी भी सरकारी एजेंसी या मध्यस्थ को निर्देश जारी करने का अधिकार देता है।
जिन 18 OTT ऐप्स को बैन किया गया है। उनकी लिस्ट यहां देखे : –
1,Dream Files
2. Xtramood
3. Nuefliks
4. MoodX
5. Mozflix
6. Voovi
7. Yessma
8. Uncut Adda
9. Trick Flicks
10. X Prime
11. Neon X VIP
12. Fugi
13. Besharams
14. Hunters
15. Rabbit
16. Hot Shots VIP
17. Chikooflix
18. Prime Play

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed