पटना, 02 जनवरी 2025
झुंझनुवाले विष्णु अवतारी श्री बाबा गंगाराम वंदना स्वर्ण जयंती महोत्सव पर विशाल भजन संध्या एवं भव्य नृत्य नाटिका का आयोजन रविवार 5 जनवरी को अग्रसेन भवन, बैंक रोड पटना में होगा।
यह जानकारी श्री बाबा गंगाराम सेवा समिति के संजय झुनझुनवाला ने दी है। झुनझुनवाला ने बताया कि इस अवसर पर कोलकाता के भजन गायक संजय शर्मा एवं मुजफ्फरपुर के मनमोहन एवं राजीव सोनी द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी। इसके अतिरिक्त भव्य नृत्य नाटिका का भी आयोजन होगा। झुनझुनवाला ने बताया कि मौके पर अखण्ड ज्योति एवं महा प्रसाद भी होगा। सभी कार्यक्रम रविवार साढ़े तीन बजे से अग्रसेन भवन बैंक रोड में आयोजित होगा।