पटना 05 जनवरी 2025

बाबा गंगाराम सेवा समिति , पटना के तत्वावधान मे झूझूंनुवाले विष्णु अवतारी श्री बाबा गंगाराम वंदना महोत्सव रविवार , 05 जनवरी 2025 स्थानीय अग्रसेन भवन मे धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मे झुंझुनुवाले विष्णुअवतरी श्री बाबा गंगाराम सहित भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन जी ,परम आराधिका माता गायत्री एवं पचंदेवो की मनमोहक झाँकी सजायी गयी ।

ज्ञात हो कि बाबा गंगाराम का मुख्य धाम झुंझुनूं में श्री पंचदेव मंदिर के नाम से विख्यात है। इस वर्ष श्री पंचदेव मंदिर, झूझंनु के स्थापना के 50वे वर्ष के स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारम्भ हो गया है जिसके अंतर्गत पूरे वर्ष देश भर के विभिन्न स्थानो मे अनेकानेक धार्मिक, सामाजिक एंव सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित किए जायेंगे। बाबा गंगाराम का मुख्य धाम झुंझुनूं में श्री पंचदेव मंदिर के नाम से विख्यात है।

कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल झुंझुनुवाला द्वारा ज्योत प्रज्वलन के साथ हुआ । तत्पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत सुप्रसिद्ध कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक सजंय शर्मा एवं ने अपने मधुर भजनो से उपस्थित भक्तो को भाव विभोर कर दिया। उनके गाये भजन “बनके परछाई चलती हमारी गायत्री माता है, न जाने कितने जन्मों का हमारा इनसे नाता है”
“स्वर्ण जयंती पंचदेव मंदिर की मनाएंगे, चलो चलो झुंझुनू में गंगाराम का गुण गाएंगे, नाचे गए धूम मचाए ऐसे की मस्ती चढ़ती जाए” सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। उन्होंने कोलकाता से आए 21 कलाकारों के साथ नृत्य नाटिका के माध्यम से बाबा गंगाराम जी की लीला एवं उनके चमत्कारों को दर्शाया। मुजफ्फरपुर के भजन गायक श्री मनमोहन-राजीव सोनी ने भी बाबा के भजनो की भव्य प्रस्तूत की। उनके गाये भजन “श्रीधाम के जैसा है ये पंचदेव दरबार,गंगाराम के रूप में बैठे विष्णु के अवतार”
“त्याग तपस्या की सेवा से सजा है जो दरबार,दुनिया में बस एक ही है ये पंचदेव दरबार” काफी पसंद किया गया। झुंझुनूवाले विष्णु अवतारी श्री बाबा गंगारजी की लीलाओं का नृत्य नाटिका द्वारा कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकार संजय शर्मा तथा उनकी मंडली द्वारा मंचन किया गया।

इस अवसर पर बाबा गंगाराम के साहित्य एवं चित्र आदि का निशुल्क वितरण भी किया गया। इसके अलावा बाबा के परम आराधक भक्त शिरोमणि देवकीनंदन के चिता पर हुए अलौकिक चमत्कारों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
कार्यक्रम मे नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । उन्होंने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। देश के विभिन्न जगहो जैसे कोलकाता, बैंगलोर, मुजफ्फरपुर, मुम्बई एवं अन्य जगहो से आये भक्तो ने भजनो एवं महाप्रसाद का आनंद लिया।
उत्सव में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी भक्त झूम झूम कर बाबा की जयकार लग रहे थे।
एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुधीर अग्रवाल, सजंय झूझूंनवाला ,पप्पू बाबू , अमर अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, सजंय अग्रवाल, , अनूप अग्रवाल सहित अन्य सभी युवा कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed